मध्यप्रदेश / राज्यपाल ने पीएम-सीएम कोष में दिए दस-दस लाख रुपए

राज्यपाल लालजी टंडन ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री कोष को दस-दस लाख रुपए दिए हैं। उन्होंने कहा है कि कोरोना के संक्रमण के कारण असाधारण स्थिति बनी हुई है। अर्थव्यवस्था की स्थिति भी अच्छी नहीं है। ऐसी परिस्थितियों में समय की आवश्यकता है कि संपूर्ण शक्ति और संसाधन कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने में लगाए जाएं। यह समय गरीब भाई-बहनों की जरूरतों, उनकी भोजन एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को पूरा करने का है। इसलिए अधिक से अधिक सहयोग किया जाना चाहिए।


राज्यपाल ने एक वर्ष तक 30 प्रतिशत वेतन कम लेने का निर्णय भी किया है। राजभवन द्वारा प्रतिदिन भोजन के पैकेट प्रशासन को उपलब्ध कराए जा रहे हैं। किसी भी समय अतिरिक्त भोजन की आवश्यकता होने पर प्रशासन द्वारा सूचित किए जाते ही शीघ्र आपूर्ति की भी व्यवस्था है। राजभवन के अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा दो लाख रुपए और प्रदेश की निजी एवं शासकीय विश्वविद्यालयों द्वारा दो करोड़ रुपए प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री कोष में दिए गए हैं।



Popular posts
पाकिस्तान / 12 साल के बच्चे के लिए भारत-पाक ने प्रोटोकॉल तोड़े, पाक से आया बच्चा हार्ट सर्जरी के बाद लौटा; पिता बोले- भारत ने दिल जीत लिया
अमेरिका / कोराना के कारण सैकड़ों भारतीय छात्र फंसे, भारतवंशी अमेरिकी होटल मालिकों ने मुफ्त ठहरने और खाने-पीने की व्यवस्था की
मप्र: लॉक डाउन का 15वां दिन / छोटे शहरों तक पहुंचा कोरोना वायरस, पूरे प्रदेश में कम्युनिटी स्प्रेड की आशंका, इंदौर और भोपाल में हालत चिंताजनक
देश में कोरोना LIVE / अब तक 5 हजार 373 केस: इंदौर में 22 नए संक्रमित मिले, चंडीगढ़ में बाहर जाने पर मुंह पर कपड़ा या मास्क लगाना जरूरी
रिपोर्ट / ट्रम्प ने मोदी को बताया- हर मुलाकात में इमरान मुझसे मध्यस्थता के लिए बोले, मैंने साफ इनकार कर दिया