पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची का वार्षिक पुनरीक्षण के संबंध में स्टेंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित

    पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची का वार्षिक पुनरीक्षण 2019 के फोटो प्रारुप मतदाता सूची का प्रकाशन ग्राम पंचायत एवं विहित स्थानों पर 13 नवम्बर को किया गया था। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में स्टेंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई।


    


बैठक में कलेक्टर भार्गव ने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि वे 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वान के लिए प्रेरित करें। इसके साथ ही ऐसे लोग जो अन्यत्र स्थानों से जिले में आकर निवासरत हैं, उनका पुराने स्थान से नाम कटवाकर नए स्थान की मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित करने की अपील की ताकि त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार की जा सके।  


    उन्होंने बताया कि मतदाता सूची के लिए दावे-आपत्ति 21 नवम्बर को अपरान्ह 03 बजे तक पंचायतों में प्राप्त किए जाएंगे। मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए प्ररूप ईआर-1 (परिवर्धन), नाम काटने के लिए प्ररूप ईआर-2 (विलोपन) एवं मतदाता सूची की किसी प्रविष्टि में सुधार के लिए प्रारूप ईआर-3 (संशोधन) विहित प्राधिकारी के पास उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची का वार्षिक पुनरीक्षण अभियान के तहत जिन मतदाताओं के नाम डबल है या वे अन्यत्र चले गए हैं तथा मृत मतदाताओं के नाम हटाने की कार्यवाही की जाएगी।  


    बैठक में कलेक्टर भार्गव ने कहा कि मतदाता सूची में आयु वर्ग 18 से 29 एवं 30 से 59 वर्ष के मतदाताओं का लिंगानुपात कम होने के कारण महिला मतदाताओं के नाम जोड़े जाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने नियुक्त प्राधिकृत कर्मचारियों का सहयोग करने तथा मतदाता सूची का सतत् पुनरीक्षण समय सीमा में कराए जाने के लिए भी कहा। इसके साथ ही पंचायतों एवं वार्डो का दौरा कर सर्वे करने तथा सभी मतदाताओं को सूची में नाम जुड़वाने हेतु प्रेरित करने के लिए भी कहा। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मकसूद अहमद, बाड़ी जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री मकरन्द सिंह पटेल, सांची जनपद अध्यक्ष श्री एस मुनियन, बेगमगंज जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कृष्णकांता पटेल, मिथलेश शर्मा, रमा देवी, रूकमणी देवी, विनोद इरपाचे तथा दुर्गा मेहरा सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे।


Popular posts
मध्यप्रदेश / राज्यपाल ने पीएम-सीएम कोष में दिए दस-दस लाख रुपए
स्पैनिश फ्लू और स्वाइन फ्लू के तीन दौर सामने आए थे, पहले दौर में सबसे कम और दूसरे में सबसे ज्यादा मौतें हुईं; कोरोना अभी पहले दौर में ही है
Image
मप्र: लॉक डाउन का 15वां दिन / छोटे शहरों तक पहुंचा कोरोना वायरस, पूरे प्रदेश में कम्युनिटी स्प्रेड की आशंका, इंदौर और भोपाल में हालत चिंताजनक
पाकिस्तान / 12 साल के बच्चे के लिए भारत-पाक ने प्रोटोकॉल तोड़े, पाक से आया बच्चा हार्ट सर्जरी के बाद लौटा; पिता बोले- भारत ने दिल जीत लिया
अमेरिका / कोराना के कारण सैकड़ों भारतीय छात्र फंसे, भारतवंशी अमेरिकी होटल मालिकों ने मुफ्त ठहरने और खाने-पीने की व्यवस्था की